PSL 2023: पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में हमें अबतक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। जिसमें कई टीमों ने हारी हुई बाजी को पलटा है और जीत दर्ज की है। ऐसा ही कुछ हमें सोमवार को खेले गए PSL के 22वें मैच में देखने को मिला जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के CSK टीम के एक खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम को मैच जिताया। हम बात कर रहें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) की जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम को 4 विकेट से जिताया मैच।
कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया मैच
PSL के 22वें मैच में हमें एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच और भी रोमांचक तब हुआ जब ग्लैडिएटर्स टीम को आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि ग्लैडिएटर्स टीम मैच हार जाएगी। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने मैच में अपनी बल्लेबाजी से जान फूंक दिया और मात्र 3 गेंदों में 10 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। ड्वेन प्रिटोरियस ने पहली गेंद पर चौका लगाया उसके बाद उन्होंने दूसरे गेंद पर 2 रन लिया। इसके बाद उन्होंने तीसरे गेंद पर चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 333 का रहा था। इस शानदार पारी के दम पर उनकी टीम 1 गेंद पहले मैच जीत लिया।
आईपीएल में चेन्नई टीम की तरफ से खेल चुके हैं प्रिटोरियस
पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए ड्वेन प्रिटोरियस ने शानदार प्रदर्शन किया था। धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ है और वह अब हर लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन टीम को मैच जिताते हैं। हालांकि, इस बार आईपीएल में ड्वेन प्रिटोरियस चेन्नई टीम की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखेंगे। आप को यह भी बता दें कि, अभी हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी लिया था।
मैच का हाल
कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में क्वेटा टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची की टीम ने अपने 20 ओवर में 164/रन बनाए। कराची टीम की तरफ से एडम रॉसिंगटन ने 45 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैडिएटर्स की टीम ने मार्टिन गुप्टिल के 86 रनों की नाबाद पारी और प्रिटोरियस की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 1 गेंद पहले 4 विकेट से मैच जीत लिया।