PSL 2023: पाकिस्तान में खेले जा रहे टी20 लीग यानि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में हमें अबतक कुछ शानदार मुकाबला देखने को मिले हैं। इस लीग में सोमवार को लाहौर और इस्लामाबाद के बीच मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन (Tom Curran) अपनी एक गेंद से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टॉम कुर्रन की गेंद ने स्टंप को दो टुकड़ों में तोड़ दिया।
दो टुकड़ों में हुआ स्टंप
लाहौर और इस्लामाबाद के बीच खेले गए मैच में लाहौर टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान 36 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद गेंदबाजी करने आए टॉम कुर्रन ने अपनी एक तेज गेंद से बोल्ड मारकर उनका विकेट झटका। दरअसल, टॉम कुर्रन ने ऑफ स्टंप में एक तेज गेंद डाली और उस गेंद पर जमान बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप में घुस गई और मिडिल स्टंप पर जाकर लगी। गेंद इतनी तेज थी कि स्टंप के दो टुकड़े तुरंत हो गए।
Also Read: NZ VS ENG: वह आखिरी गेंद जिसने तोड़ा इंग्लैंड खिलाड़ियों का दिल, आउट होने के बाद भावुक हुए JAMES ANDERSON, देखें VIDEO
यहां देखें वीडियो:
Chopped on! And the middle pole is broken 😱
Tom Curran picks up a massive wicket.#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvIU pic.twitter.com/wDceBGU2Sf
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 27, 2023
मैच का हाल
PSL में सोमवार को लाहौर और इस्लामाबाद के बीच 16वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 200/7 रन बनाए। लाहौर की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली लेकिन अब्दुल्लाह शफीक ने मात्र 24 गेंदों में 45 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम मात्र 90 रनों पर ही सिमट गई और 110 रनों से मैच हार गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।