PSL 2023: पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में हमें कुछ शानदार मुकाबले के साथ कुछ बेहतरीन पल भी देखने को मिले हैं। लेकिन गुरुवार को खेले गए मैच में हमें ऐसा कुछ देखने को मिला जिसे देख आप को यकीन नहीं होगा। गुरुवार को खेले गए PSL के 12वें मैच में पेशावर जल्मी और इस्लामबाद यूनाइटेड के बीच मैच खेला गया। जिसमें पेशावर टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और इस्लामाबाद टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के बीच एक मजेदार दृश्य देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बाबर ने दिखाया बैट
पेशावर टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में 75 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। वहीं, इस दौरान जब हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर बाबर आजम थे। उस दौरान जब एक रन के लिए भाग रहे रहे बाबर आजम के सामने गेंदबाज हसन अली आ गए और बाबर ने उनको गुस्से में बल्ला दिखाया। जिसे देख हसन अली तुरंत हट गए और बाबर आजम ने एक रन पूरा किया। हालांकि, वीडियो में ऐसा लग रहा कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से मजाक कर रहे हैं। आप को यह भी बता दें कि बाबर आजम और हसन अली एक अच्छे दोस्त भी हैं।
यहां देखें वीडियो:
मैच का हाल
PSL के 12वें मैच में पेशावर जल्मी और इस्लामबाद के टीम के बीच आमना सामना हुआ। इस मुकाबले में इस्लामबाद टीम के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर की टीम ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई। 157 रनों के पीछा करने उतरी इस्लामबाद की टीम ने 14.5 ओवर में ही 159 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। मैच में इस्लामबाद टीम की तरफ से 35 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हसन अली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
Also Read: IND vs AUS: कप्तान Rohit Sharma की फिटनेस पर जमकर बरसे Kapil Dev, कहा- ‘उनको शर्म आनी चाहिए’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।