Home विडियो PSL 2023: Mohammad Rizwan ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपर कैच, जिसे...

PSL 2023: Mohammad Rizwan ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपर कैच, जिसे देख आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें Video

0
PSL 2023

PSL 2023: पाकिस्तान में अभी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अबतक कुछ शानदार कैच पकड़े गए हैं। वहीं, लीग का 7वां मैच मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस कैच की जमकर तारीफ भी हो रही है। PSL में रिजवान मुल्तान सुल्तान टीम के कप्तान हैं।

रिजवान ने पकड़ा शानदार कैच

मुल्तान सुल्तान टीम के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने PSL के 7वें मैच में रिजवान ने विकेटकीपिंग करते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। दरअसल, मैच के 18वें ओवर में मुल्तान टीम के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने इस्लामाबाद टीम के बल्लेबाज टॉम कुर्रन को बाउंसर गेंद मारी और टॉम ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद हवा में चली गई और इसके पीछे रिजवान ने दौड़ लगाई। गेंद को दूर गिरते देख रिजवान ने हवा में छलांग लगाकर एक अद्भुत कैच पकड़ा।

Also Read: IND vs AUS: Virat Kohli छोले-भटूरे नहीं छोले-कुल्चे को देख खुशी से हो गए थे पागल, मैच के बाद कोच ने किया खुलासा

यहां देखें वीडियो:

मैच का हाल

PSL 2023 के 7वें मैच में मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में इस्लामाबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम ने अपने 20 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 190/4 रन बनाए। मुल्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 50 और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ 52 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मुल्तान की टीम ने इस मैच को 52 रनों से जीत लिया।

Also Read: IND vs AUS: Ravichandran Ashwin ने पहले सेशन में ही ढाया कहर, कंगारू टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज को किया चलता, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version