PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में पहले की तुलना में ज़्यादा सुधार हुआ है। पाकिस्तान के कई घरेलू खिलाड़ियों ने इस सीज़न में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी आगे चलकर अपने देश के लिए भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।
1.इहसानुल्लाह
इहसानुल्लाह फिल्हाल मुल्तान सुल्तांस टीम का हिस्सा है। वे एक ऐसे तेज़ गेंदबाज़ है जो लगातार 150 से भी अधिक गति से बॉलिंग करने में सक्षम है। इहसानुल्लाह टूर्नामेंट में अभी तक 18 विकेट ले चुके हैं। इहसानुल्लाह अभी फिल्हाल 20 साल के है।
2.अब्बास अफरीदी
अब्बास अफरीदी भी एक गेंदबाज़ ही है जो मुल्तान सुल्तांस के दल का हिस्सा है। अभी तक अब्बास ने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट चटकाए हैं। अब्बास अभी महज 21 वर्ष के है।
3.सईम अयूब
सईम अयूब पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा है। वे एक बल्लेबाज़ है। उनकी उम्र अभी केवल 20 वर्ष ही हैं। सईम आक्रामक शैली के खिलाड़ी है। वे एक पावर हिटर है। PSL 2023 में अभी तक वे 29 चौके और 17 छक्के लगा चुके हैं।
4.ज़मान खान
ज़मान खान अभी फिल्हाल 21 साल के है। वे एक तेज़ गेंदबाज़ है। अभी तक इस PSL में वे 9 मुकाबले खेले हैं और 10 विकेट निकाल चुके हैं। ज़मान भी लगातार 150 की गति से बॉलिंग करने में सक्षम है।
5.आज़म खान
आज़म खान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे है। आज़म एक दमदार पावर हिटर है। PSL में वे इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते है। आज़म अभी 24 साल के है और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कदम रख चुके है। हालांकि उनके फिटनेस को लेकर काफी ज़्यादा उनकी आलोचना की जाती है।