Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से रविवार को पंजाब के ओलिंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था. सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए की धनराशि खिलाड़ियों को दी गई थी. जिसमें में से 8 हॉकी प्लेयर्स को 1-1 करोड़ रुपए, वहीं अन्य 11 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए दिए गए थे.मान सरकार की तरफ से दिए गए इस सम्मान पर अब भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने प्रतिक्रिया दी है और सरकार की काफी तारीफ की है.
मान सरकार की भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने की तारीफ
हॉकी कप्तान की तरफ से कहा गया है कि, खिलाड़ियों का इस सम्मान से मनोबल बढ़ेगा.
हरमनप्रीत सिंह की तरफ से दी गई इस प्रतिक्रिया को आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, इसके साथ ही लिखा है कि, “पंजाब में सरकार एथलीटों का सम्मान कर रही है, उनका मनोबल बढ़ा रही है और भावी पीढ़ियों को प्रेरित कर रही है.आप सरकार की दूरदर्शिता और नीतियां सराहनीय हैं, क्योंकि वे सक्रिय रूप से खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं.” भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ये बयान न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यूह में दिया है.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बार के पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी पुरुष हॉकी टीम ने 52 सालों में पहली बार दो कांस्य पदक जीते हैं. कैप्टन हरमनप्रीत सिंह ने मजबूत टीम के दम पर ये इतिहास रचा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।