Home ख़ास खबरें PV Sindhu Marriage: पी वी सिंधु ने बॉलीवुड हसीनाओं से हटकर चुना...

PV Sindhu Marriage: पी वी सिंधु ने बॉलीवुड हसीनाओं से हटकर चुना दुल्हन का लुक, गोल्डन हैवी साड़ी के साथ कैरी की खास ज्वेलरी

PV Sindhu Marriage: पी वी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। दुल्हन बनी हुई सिंधु बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

0
PV Sindhu Marriage
PV Sindhu Marriage

PV Sindhu Marriage: 22 दिसंबर को भारत का गौरव कहे जाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई (Venkata Datta Sai) से परिजनों और प्रमुख लोगों की उपस्थिति में साल फेरे लिए। शादी को रिति-रिवाजों के साथ संपन्न किया गया है। बैडमिंटन खिलाड़ी की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई है। शादी-शुदा जोड़े की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की हैं। वह दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान पीवी सिधु ने क्रीम कलर की हैवी वर्क वाली साड़ी पहनी हुई है। उनका दुल्हन वाला लुक बॉलीवुड हसीनाओं से बिल्कुल जुदा है।

शादी के लिए पीवी सिंधु ने चुनी खास तरह की साड़ी

पीवी सिंधु (PV Sindhu) की शादी की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि, गोल्ड मेडलिस्ट महिला खिलाड़ी ने बेहद यूनिक क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है।

Watch Post

इस दौरान पीवी सिंधु ने साड़ी के साथ हैवी दुपट्टा सिर से ढका हुआ है। साड़ी में पीवी सिंधु बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी लेकिन मिनिमल ज्वेलरी को पहना हुआ है। सिधु के कानों में डायमंड के इयररिंग्स दिख रहे हैं। सिधु ने क्रीम कलर की ही टीका पट्टी पहनी हुई है। ये टीका पट्टी उनके लुक पर काफी जच रही है। महिला खिलाड़ी के हाथ में भारी-भारी गोल्डन कड़े देखे जा सकते हैं। वहीं, उनके हाथ में एक बड़ी की अंगूठी देखी जा सकती है।सिंधु के हाथों में कम ज्वेलरी है लेकिन काफी आकर्षित करने वाली है। सिंधु के हाथों में गोल्डन कलर की नाखुन पॉलिश लगी हुई है। महंदी लगे हुए हाथों पर उनकी खास ज्वेलरी बहुत ही सुंदर लग दे रही है। वहीं, पीवी सिधु के पति ने भी उनके लुक से मिलती-जुलती शेरवानी पहली हुई है। नव दंपति का ये लुक अन्य सेलिब्रेटीज से मैरिज लुक से काफी हटकर है। दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

PV Sindhu की Marriage के बाद यहां होगा रिसेप्शन

राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने के बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu ) और वेंकट दत्ता साई (Venkata Datta Sai) की रिशेप्शन पार्टी 24 दिसंबर को हैदराबाद में होने जा रही है। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां यहां पहुंच सकती हैं। आपको बता दें, पीवी सिंधु के पति हैदराबाद के ही रहने वाले हैं और एक बड़ी आईटी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version