Quetta Stadium: पाकिस्तान के क्वेटा स्टेडियम में रविवार को जमकर बमबाजी हुई। यह बमबाजी उस समय हुई जब बाबर आजम और सरफराज अहमद की टीम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का मैच खेला जा रहा था। इस धमाके में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच क्वेटा के स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था, तभी अचानक से बमबाजी होने लगी। वहीं बम धमाके के बाद मैच को काफी देर तक रोक दिया गया ।
सोशल मीडिया पर बवाल का वीडियो वायरल
Reports of multiple injuries in a bomb blast in highly secure area of Quetta near the Police headquarters and entrance of Quetta Cantonment. The city is under strict security due to a PSL cricket match. pic.twitter.com/lZcfn1VQRU
— The Balochistan Post – English (@TBPEnglish) February 5, 2023
पाकिस्तान में आज हुए बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि स्टेडियम के समीप कुछ लोग जमकर बमबाजी कर रहे हैं। समाचार पोर्टल क्रिकेट पाकिस्तान की माने तो यह लोग इसलिए बमबाजी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मैच देखने का मौका नहीं मिला। स्टेडियम प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था। हालांकि इस घटना में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के घायल होने की भी खबर है। जिसमें पाक टीम के कप्तान बाबर आजम भी शामिल है।
Also Read: DIPA KARMAKAR को लगा बड़ा झटका, डोपिंग टेस्ट में हुई फेल, ITA ने लगाया इतने महीने का बैन
स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा बिके टिकट
افواہوں پر یقین نہ کریں۔ گراؤنڈ میں جگہ کی کمی کی وجہ سے پتھراؤ کی وجہ سے میچ روک دیا گیا ہے #PZvQG #QGvPZ @iamqadirkhawaja @iihtishamm pic.twitter.com/83QxKRicUl
— GC ShAhAb KhAn ( AfRiDi ) (@ShabiSpeaks) February 5, 2023
पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले अपने स्टार खिलाड़ी को देखने के लिए क्वेटा स्टेडियम बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। ऐसे में कुछ लोगों को अंदर जाने से मना कर दिया गया, जिसके बाद जमकर पथराव और बम फेंके गए। बताया जा रहा है कि स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा टिकट बेचा गया था। लोगों ने मैच देखने का टिकट भी खरीद लिया था लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बम फेंके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।