R Ashwin: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 11वां मुकाबला चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान एन जगदीशन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, इस मैच में उनकी जीत से ज्यादा आर अश्विन का एक कैच काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
अश्विन ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
दरअसल, दूसरी पारी का 14वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती के हाथ में थी। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज संजय यादव को कैच आउट किया। इस कैच को लपकने के लिए आर अश्विन ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। वह हवा में ऊंची दूरी तय कर के आ रही गेंद को अपनी उल्टी तरफ से पकड़ने के लिए दौड़े और उन्होंने हवा में डाइव मारकर इस हैरतअंगेज कैच का लपका। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
वरूण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी
वरूण चक्रवर्ती मिस्ट्री गेंदबाज के नाम से जाने जाते है। उन्होंने अपनी गेंदो से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी शानदार खेल दिखाया था। हालांकि, अब उन्होंंने तमिलनाडु लीग में गेंद से तबाही मचा दी है। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 खिलाड़ियों को आउटकर पवेलियन की तरफ भेजा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।