Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सRahul Dravid ने जताया रहाणे पर विश्वास, WTC Final 2023 में उनकी...

Rahul Dravid ने जताया रहाणे पर विश्वास, WTC Final 2023 में उनकी जगह को लेकर दिया सनसनी मचा देने वाला बयान

Date:

Related stories

Rahul Dravid: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल होने से पहले अजिंक्य रहाणे अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनका बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे रूठा हुआ था। हालांकि, उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते कप्तान धोनी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें टीम में शामिल किया था। वहीं आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से तूफान देखने को मिला था। जिसका इनाम उन्हें टीम इंडिया में वापसी कर मिला। इसी बीच कोच राहुल द्रविड़ रहाणे के नाम के जमकर कसीदे पढ़ते हुए नजर आए है।

राहुल द्रविड़ ने की रहाणे की तारीफ

टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे लगभग दो साल के बाद वापसी कर रहे है। खराब दौर के बाद रहाणे की टीम में वापसी से विश्व टेस्ट चैम्पियनशि का खिताब जीतने की उम्मीदे जग चुकी है। वहीं कोच राहुल द्रविड़ को रहाणे पर काफी ज्यादा विश्वास है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

“रहाणे के पास काफी अनुभव है, वह विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, यहां तक ​​कि इंग्लैंड में भी, उन्होंने हमारे लिए शानदार पारियां खेली हैं, उनके जैसे टीम में किसी का होना बहुत अच्छा है।”

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

रहाणे का शानदार रहा आईपीएल 2023

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। इस खिताब को जीताने में अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मुश्किल वक्त में आकर टीम के लिए ताबड़तोड़ पारियां खेली है। वहीं उन्होंने इस पूरे सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 172 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए है।

इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories