Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG: Rajat Patidar होंगे इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli के...

IND vs ENG: Rajat Patidar होंगे इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli के टेस्ट में रिप्लेसमेंट

Date:

Related stories

IND vs ENG : 25 जनवरी से भारत बनाम इंग्लैंड पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इस सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली निजी कारणों की वजह से सीरीज के शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। अब Virat Kohli की जगह दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ Rajat Patidar को टीम में शामिल किया गया है।

विराट की जगह Rajat Patidar

गुरूवार से शुरू हो रही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पहले दो मैचों के लिए विराट की जगह Rajat Patidar को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज के लिए रजत को बुधवार को हैदराबाद बुलाया गया है। अगर इस सीरीज में पाटीदार को खेलने का मौक़ा मिलता है तो ये उनका पहला इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू होगा।

आपको बता दें रजत ने साल 2023 में ही साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने ओपनिंग करते हुए 16 गेंदों में 22 रन बनाए थे।

आरसीबी के लिए खेलते हैं पाटीदार

Rajat Patidar 31 साल के मध्य प्रदेश के दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हैं। आईपीएल यानी इण्डियन प्रीमियर लीग में रजत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था। 12 मैच खेलते हुए उन्होंने 40.40 के एवरेज से 404 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में बैंगलोर ने रजत को 20 लाख में ख़रीदा है।

25 से शुरू होगी सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 25 जनवरी से खेली जाएगी। पहला मैच हैदराबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। आपको बता दें बीसीसीआई ने अभी सिर्फ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Latest stories