Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का बेहतरीन मुकाबला मध्य प्रदेश में खेला जा रहा है। रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम जीत से केवल 187 रन दूर है जबकि अभी भी टीम के पास 10 विकेट शेष है। आंध्र प्रदेश की टीम भले ही इस मैच में पकड़ ना हो लेकिन यहां के कप्तान हनुमा विहारी के जज्बे को जिसने भी देखा यही सोच रहा कि आखिर यह इंसान किस मिट्टी का बना है। वहीं कप्तान हनुमा के जज्बे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टूटे हाथ से खेलकर दिखाया मैच
इस मैच के पहली पारी में हनुमा का हाथ टूट गया था। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का खेल पाना नामुमकिन होता है। लेकिन बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने टीम को मुश्किल घड़ी से निकालने के लिए मैदान पर डट गए। कप्तान ने टूटे हाथ से ही टीम के लिए 27 रनों की बेहतरीन पारी खेली । कप्तान हनुमा यही नही रुके जब दूसरी पारी आई तब उन्होंने अपने जज्बे को दिखाते हुए एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस बार उन्होंने दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी की लेकिन सिर्फ एक हाथ से एमपी के गेंदबाजों को झेला। अपने इस शानदार पारी में उन्होंने 3 चौके भी लगाए।
सोशल मीडिया पर हनुमा के जज्बे का वीडियो वायरल
@Hanumavihari 🧎💥🔥#HanumaVihari #RanjiTrophy2023 pic.twitter.com/O1reQglKMM
— Teja Tanush (@Tejatanush1) February 2, 2023
आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा जब रणजी ट्रॉफी में फ्रैक्चर हाथ से बैटिंग करते दिखे तो उनके जज्बे को सभी ने सलाम किया। वहीं उनकी बैटिंग का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे हनुमा एक हाथ से ही बैटिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। कप्तान हनुमा का बल्ला भी तलवार की तरह चलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस वीडियो को देखकर हनुमा के फैंस भी काफी खुश है और इस वीडियो को भी खूब शेयर कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।