Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सबेहद खूबसूरत हैं Ravichandran Ashwin की वाइफ, Prithi Narayanan की सादगी देख...

बेहद खूबसूरत हैं Ravichandran Ashwin की वाइफ, Prithi Narayanan की सादगी देख आप भी हो जाएंगे फैन

Date:

Related stories

Ravichandran Ashwin-Prithi Narayanan: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स के अहम फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने आईपीएल के इस सीजन भी अच्छी गेंदबाजी की है। आर अश्विन जितना अपने खेल को लेकर सुर्खियों में रहते उतनी ही उनकी निजी जिंदगी दिलचस्प है।

अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त से की शादी

रविंद्रचंद्रन अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी की है। प्रीति नारायण काफी सुंदर हैं।

कॉलेज में हुई थी अश्विन और प्रीति की मुलाकात

आर अश्विन की प्रीति नारायण से मुलाकात कॉलेज में हुई थी। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

Also Read: म्यूजीशियन पर फिदा हुए David Willey, Carolynne Willey के लुक्स देख आप भी हो जाएंगे दीवाने…देखें तस्वीरें

प्रीति नारायण ने किया है बीटेक

आर अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण ने चेन्नई के एसएसएन कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है।

कॉलेज के टाइम ही दोनों का प्यार चढ़ा परवान

कॉलेज के दौरान ही दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ गई जो बाद में शादी में बदल गई।

आर अश्विन ने प्रीति नारायण से 2011 में शादी की

आर अश्विन ने प्रीति नारायण को लंबे समय तक डेट करने के बाद नवबंर 2011 में शादी कर ली।

अश्विन और प्रीती दो बच्चों के परेंट्स 

आर अश्विन और प्रीति नारायण दो बच्चों के माता-पिता हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरे पोस्ट करते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है यह कप्पल

आर अश्विन और उनकी वाइफ प्रीति नारायण दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

मैदान पर अश्विन को सपोर्ट करने पहुंची हैं प्रीति

आर अश्विन को उनकी वाइफ प्रीति अक्सर मैदान पर सपोर्ट करने के लिए पहुंचती है।

अश्विन की इंस्टाग्राम पर अच्छी फैन फॉलोइंग

आर अश्विन की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। अश्विन के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं प्रीति

अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण के भी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।

Also Read: म्यूजीशियन पर फिदा हुए David Willey, Carolynne Willey के लुक्स देख आप भी हो जाएंगे दीवाने…देखें तस्वीरें

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories