Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्स500 विकेट लेने से चूके Ravichandran Ashwin, लेकिन ये अनोखा रिकॉर्ड किया...

500 विकेट लेने से चूके Ravichandran Ashwin, लेकिन ये अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Date:

Related stories

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स से जुड़े Ravichandran Ashwin, स्पेशल अंदाज़ में किया गया स्वागत

रविचंद्रन अश्विन का राजस्थान रॉयल्स के साथ ये दूसरा सीज़न होने वाला है। इसके पहले वे दिल्ली और पंजाब टीम के लिए भी खेल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वे लंबे समय तक वे खेले।

IND vs AUS: Ravichandran Ashwin का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल, कंगारू टीम के 15 खिलाड़ियों का किया काम तमाम

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कमाल की गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जमकर अपनी स्पिन गेंद से नचाया है। वहीं, चौथे मैच के पांचवे दिन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी मैथ्यू कुह्नमैन को आउट करके एक खास उपलब्धि हासिल की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार गेंदबाज़ Ravichandran Ashwin ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अश्विन दूसरे टेस्ट में अपने 500 के विकेट आंकड़े से चूक गये। उन्होंने दूसरे टेस्ट में विकेट लेते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट के 499 विकेट पूरे किए। अश्विन 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े से तो चूके लेकिन उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने ज़रूर किया।

Ravichandran Ashwin ने हासिल किया ये अनोखा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में Ravichandran Ashwin ने अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया। विशाखापत्तनम में खेले गये दूसरे टेस्ट में अश्विन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। ये रिकॉर्ड दर्ज करते हुए अश्विन ने महान लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे तेज़ 500 टेस्ट विकेट:

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 87 मैचों में
  • अनिल कुंबले (भारत) 105 मैचों में
  • शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) 108 मैचों में
  • ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) 110 मैचों में
  • कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) 129 मैचों में
  • जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 129 मैचों में
  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 140 मैचों में

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ का ज़ोर

विशाखापत्तनम में खेला गया भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाज़ों को जाता है। भारत की ओर से मैच के हीरो रहे जसप्रित बुमराह, जिन्होंने पहली पारी में पाँच विकेट हॉल लिया। वहीं Ravichandran Ashwin ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाकर अपने टेस्ट विकेट की कुल संख्या 499 पहुँचा दी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories