Ravindra Jadeja: स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा काफी लंबे समय तक चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चले गए थे। अब जब वे टेस्ट टीम में वापसी कर लिए हैं तो पहले की तरह ही कमाल दिखा रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के दो मुकाबलों में भारतीय टीम के जीत में जडेजा ने काफी ज़्यादा अहम भूमिका निभाई है। अब इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी वे अपने शानदार लय को जारी रखे हुए हैं। सीरीज के तीसरे मैच के दौरान ही उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जडेजा ने की पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की बराबरी
तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नज़र आई। ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों पर हावी रहे और भारतीय पारी को 109 रनों पर ही समेट दिया, जब टीम इंडिया बॉलिंग करने उतरी तो उसपर ऑस्ट्रेलिया के विकेट जल्दी निकालने थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को गेंद थमाई। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बैटर ट्रैविस हेड को जल्द ही चलता कर दिया। ट्रैविस हेड का विकेट लेने के साथ ही रवींद्र जडेजा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। जडेजा के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 से अधिक रन भी है। जडेजा से पहले सिर्फ महान दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ही ऐसे भारतीय हैं जो ये कारनामा कर सके हैं।
अभी भी कपिल देव से इतने पीछे है रवींद्र जडेजा
भले ही रवींद्र जडेजा ने 5000 रन बनाने और 500 से ज़्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली हो, लेकिन अभी भी वे दिग्गज क्रिकेटर से काफी ज़्यादा पीछे हैं। कपिल देव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नौ हज़ार से भी ज़्यादा रन बनाए हैं। तो वहीं रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी साढ़े पाँच हज़ार हज़ार रनों का आंकडा छुआ है। जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के दौरान 500 विकेट के मील के पत्थर को प्राप्त किया। वहीं कपिल देव ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कुल 787 विकेट को हासिल किया है।