Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंChinnaswamy Stadium के बाहर RCB फैंस ने निकाली रैली; गुँज रहा Virat...

Chinnaswamy Stadium के बाहर RCB फैंस ने निकाली रैली; गुँज रहा Virat Kohli का नाम

Date:

Related stories

Chinnaswamy Stadium: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस शानदार टक्कर के लिए फैंस बिल्कुल तैयार हैं और दोनों टीमों ने भी कमर कस ली है।

फैंस पर तो Virat Kohli और MS Dhoni का क्रेज सर चढ कर बोल रहा है और M. Chinnaswamy Stadium के बाहर अभी से लोगों की भीड़ दिखने लगी है। इसी बीच बेंगलुरू के फैंस ने तो RCB के झंडे के साथ रैली निकाल दी।

बाइक पर झंडे के साथ निकाली RCB के फैंस ने रैली

आपको बता दें, आज के महामुकाबले के लिए दोनों टीमों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसीलिए, RCB फैंस ने Chinnaswamy Stadium के बाहर अपने हाथों में RCB का झंडा लिए बाइक लेकर रैली निकाल दी। कुछ फैंस ने तो इस बीच Virat Kohli के नाम को लेकर नारे भी लगाए। हालाांकि, कई फैंस को इस दौरान ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते देखा गया।

हालांकि, बेंगलुरू में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, जो कि मैच के दौरान दखल डाल सकती है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते मैच के रद्द होने की भी आशंका जताई जा रही है।

ऑरेज कैप होल्डर हैं Virat Kohli

आपको बता दें, RCB की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है और यह सबसे बड़ी फैनबेस वाली ऐसी टीम है जिसके पास कोई ट्रॉफी नहीं है। और, इसका कहीं ना कहीं कारण Virat Kohli हैं। Virat इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं और टीम के ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उन्होंने इस सीजन में 155.16 के स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाएं हैं। इस दौरान उनका औसत 66.10 का रहा है, जो उनके शानदार फॉर्म का सूचक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories