RCB vs GG WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और गुजरात जायंट्स (RCB vs GG WPL 2023) के बीच लीग का 16वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी आरसीबी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया।
आरसीबी की दूसरी जीत
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की तरफ से सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन और कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 9.2 ओवर में ही 125 रन जोड़ दिए। इसके बाद स्मृति मंधाना 37 रन बनाकर आउट हो जाती हैं। वहीं, सोफी डिवाइन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली। आरसीबी टीम ने मात्र 15.3 ओवर में 189 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
Also Read: RCB vs GG WPL 2023: Laura Wolvaardt ने मात्र 11 गेंदों में जड़े 48 रन, देखें Video
गुजरात ने बनाए 188 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला गुजरात टीम के सही साबित हुआ और टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 188 रन बनाए। गुजरात की तरफ से लौरा वोल्वार्ड्ट के अलावा एशले गार्डनर ने भी 41 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, दयालन हेमलता ने मात्र 6 गेंदों में 16 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। जबकि हरलीन देओल ने भी 5 गेंदों में 12 रन बनाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), , आशा शोभना, प्रीति बोस।
GG: स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (wk), किम गर्थ, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी, सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता।