RCB VS LSG IPL 2023: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 2 विकेट से मुकाबला हरा दिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज कर ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने आतिशी पारी खेली। निकोलस पूरन ने महज 15 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और लखनऊ की जीत करीब निश्चित कर दी।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने खेली आतिशी पारी
आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए। आरसीबी ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने बेहतरीन 61 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के साथ ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 79 रनों की शानदार पारी खेली। फाफ डु प्लेसिस ने 46 गेंदों पर 79 रन बनाए। इस दौरान डु प्लेसिस ने पांच चौके और पांच छक्के लगाए।
.@nicholas_47 notched a whirlwind 62-run knock in Bengaluru that powered @LucknowIPL to a dramatic win 💪
He becomes our 🔝 performer from the second innings of the #RCBvLSG clash in the #TATAIPL 👌👌
A look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/LtRQAKH3pZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
Also Read: RCB VS LSG IPL 2023: Virat Kohli ने लखनऊ के गेंदबाजों को जमकर कूटा, सीजन का लगाया दूसरा अर्धशतक
डु प्लेसिस के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने भी बेहतरीन पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर 59 रनों का पारी खेली। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबले सफल गेंदबाज अमित मिश्रा और मार्क वुड रहे। दोनों गेंदबाजों को एक एक विकेट मिला। आरसीबी ने लखनऊ को मुकाबला जीतने के लिए 213 रनों का टारगेट दिया।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗚𝗔𝗠𝗘 🤯🤯🤯@LucknowIPL pull off a last-ball win!
A roller-coaster of emotions in Bengaluru 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/96XwaYaOqT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
निकोलस पूरन ने खेली आतिशी पारी
आरसीबी के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी खराब रही। लखनऊ के टॉप तीन बल्लेबाज महज 23 रनों पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने मैच जिताने का जिम्मा संभाला। दोनों बल्लेबाजों आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली तो वहीं निकोलस पूरन ने महज 19 गेंदों पर 62 रन बनाए और लखनऊ को 4 विकेट से जीत दिलाई।
Fastest FIFTY of the season now belongs to @nicholas_47 😎
He's playing a blinder of a knock here 🔥🔥
What a turnaround this with the bat for @LucknowIPL 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/1oMIADixPh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
Also Read: RCB VS LSG IPL 2023: Virat Kohli ने लखनऊ के गेंदबाजों को जमकर कूटा, सीजन का लगाया दूसरा अर्धशतक