RCB VS LSG IPL 2023: आईपीएल 2023 का 15वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वेन पार्नेल का कहर देखने को मिला। वेन पार्नेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्यक्रम को अपनी शानदार गेंदबाजी के सामने धराशाई कर दिया। वेन पार्नेल की शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वेन पार्नेल पहले ही आईपीएल मैच में किया कमाल
दरअसल, वेन पार्नेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को पावरप्ले में भी जो बड़े झटके दिए। वेन पार्नेल ने पावरप्ले के चौथे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के दो अहम बल्लेबाज दीपक हुड्डा और कृणाल पांड्या को आउट करके पवेलियन लौटा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज दीपक हुड्डा को वेन पार्नेल ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर आउट किया। वेन पार्नेल ने एक गेंद पर फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के बेहतरीन ऑलराउंडर कृणाल पांड्या को भी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर आउट किया। कृणाल पांड्या बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं दीपक हु़ड्डा सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
#LSG are in trouble
Wayne Parnell has got 2️⃣ in his first over 👌
Deepak Hooda and Krunal Pandya depart
Follow the match ➡️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/tu3EJihbSL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
वेन पार्नेल को रीस टॉपली की जगह किया गया था शामिल
बता दें कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर ने रीस टॉपली की चोटिल होने के बाद वेन पार्नेल को टीम में शामिल किया था। दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली चोटिल होकर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए। जिसके बाद फ्रेंचाइंजी ने वेन वार्नेस को टीम के साथ जोड़ा और वेन पार्नेल को टीम मैनेजमेंट में पहले ही मैच में मौका दिया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश न करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
वेन पार्नेल ने अपने आईपीएल के पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की। वेन पार्नेल ने तीन ओवर में 31 रन देकर लखनऊ के दो बल्लेबाजों को आउट किया। वेन पार्नेल की शानदार गेंदबाजा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।