Home स्पोर्ट्स RCB VS MI IPL 2023: पहले मैच में ही Virat Kohli ने...

RCB VS MI IPL 2023: पहले मैच में ही Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

0

RCB VS MI IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल की शुरुआत होते हे कीर्तिमान बनाने की सिलसिला भी शुरू हो चुका है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के पहले मैच में जमकर बोला है। विराट कोहली ने आईपीएल पहले मैच में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

पहले मैच में ही विराट कोहली ने रचा इतिहास

दरअसल, रविवार को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का पांचवा मुकाबला खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 82 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान विराट कोहली ने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में 50 से अधिक बार 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  विराट कोहली इकलौत भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 50 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है।

Also Read: CSK VS LSG IPL 2023: धोनी और केएल राहुल होंगे आमने-सामने, पिछली हार का बदला लेने उतरेगा CSK

विराट कोहली का आईपीएल करियर

विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो कोहली ने अबतक 224 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। विराट कोहली इन 224 मैचों में 36.64 की औसत से 6706 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 45 अर्धशतक और 5 शतकीय पारी खेली है। आईपीएल में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 113 रन रहा है। आईपीएल लीग में विराट कोहली से अधिक 50 बार 50 से अधिक रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं।

विराट कोहली से सिर्फ वॉर्नर आगे

डेविड वार्नर ने आईपीएल के 163 मैचों में ही 60  बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। डेविड वार्नर ने आईपीएल में 163 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वार्नर ने 42.11 की शानदार औसत से 5937 रन बनाए हैं।  इस दौरान वॉर्नर ने 56 अर्धशतक और 4 शतक बनाए हैं। आईपीएल में वार्नर का सर्वाधिक स्कोर 126 रन रहा है।

आरसीबी ने मुंबई को हराया

बता दें कि आईपीएल 2023 का पांचवा मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171 रन बनाए और आरसीबी को मैच जीतने के लिए 172 रनों का टारगेट दिया। जिसके आरसीबी ने विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिल की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत सिर्फ 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Also Read: CSK VS LSG IPL 2023: धोनी और केएल राहुल होंगे आमने-सामने, पिछली हार का बदला लेने उतरेगा CSK

Exit mobile version