Saturday, November 23, 2024
HomeविडियोRCB vs MI WPL 2023: 4,4,4,6,6...Richa Ghosh ने लगाई बाउंड्री की झड़ी,...

RCB vs MI WPL 2023: 4,4,4,6,6…Richa Ghosh ने लगाई बाउंड्री की झड़ी, देखें Video

Date:

Related stories

IPL 2024: क्या अपने 250वें मैच को यादगार बना पाएगी RCB?

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), यह नाम फैंस...

RCB vs MI WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI WPL 2023) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम अपने 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी और यह सब मुमकिन हुआ ऋचा घोष (Richa Ghosh) की वजह से जिन्होंने अंत में आकर शानदार बल्लेबाजी की और अपने टीम का स्कोर 125 रन पहुंचाया। ऋचा के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऋचा घोष ने खेली ताबड़तोड़ पारी

पहले बल्लेबाजी कर रही आरसीबी टीम की तरफ से एक मात्र बल्लेबाज ऋचा घोष रही जिन्होंने शानदार पारी खेली। ऋचा ने मात्र 13 गेंदों में 29 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ऋचा ने अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 100 के पार कर दिया।

Also Read: RCB vs MI WPL 2023: Smriti Mandhana के इस खूबसूरत शॉट पर आप हार बैठेंगे दिल, देखें Video

यहां देखें Video:

Click here: https://www.wplt20.com/videos/richa-ghosh-gets-into-the-groove-with-4-6-6323017377112

आरसीबी ने बनाए 125 रन

टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही आरसीबी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम मुश्किल में नजर आ रही है। अपने 20 ओवर में आरसीबी की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी। ऋचा के अलावा एलिसे पेरी ने 38 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। वहीं, मुंबई की तरफ से अबतक अमेलिया केर ने 3 और नेट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट चटकाए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RCB Team: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस, हीथर नाइट, ऋचा घोष।

MI Team: नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories