RCB vs MI WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का आज तीसरा दिन है और आज मुंबई ब्रेबोर्न के मैदान पर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के (RCB vs MI WPL 2023) बीच लीग का चौथा मैच खेला गया। आज के मुकाबले में बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 155 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट से मैच जीत लिया।
मुंबई ने जीता 9 विकेट से मैच
WPL के अपने दूसरे मैच में भी हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल दिखाया और लीग का दूसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर बनी हुई है। आज के मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया। मुंबई टीम की तरफ से हेले मैथ्यूज ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने मात्र 38 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली और टीम को मैच जीताया।
आरसीबी ने बनाए 155 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम के बल्लेबाजों का एक बार फिर प्रदर्शन खराब रहा और टीम के 5 विकेट जल्दी ही गिर गए। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आरसीबी टीम को मैच में एक अच्छे स्कोर तक कर ले गई। टीम ने 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर सिमट गई। आरसीबी टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा रन ऋचा घोष के बल्ले से निकले। उन्होंने 28 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
RCBW: स्मृति मंधाना (c), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (wk), मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह।
MIW: हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।