RCB vs MI WPL 2023: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई के मैदान पर खेला गया था। इस लीग में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने उम्मीद थी की यह टीम कप्तान स्मृति मंधाना के हाथों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन आईपीएल में आरसीबी टीम की तरह WPL में आरसीबी महिला टीम की हालत एक जैसे ही लग रही है। टीम में अच्छे खिलाड़ियों के बाद भी टीम का अभी तक 2 मैचों में प्रदर्शन खराब रहा है दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरे मैच में (RCB vs MI WPL 2023) हार मिलते ही महिला और पुरुष आरसीबी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई आरसीबी टीम
आरसीबी टीम की हालत विमेंस प्रीमियर लीग में अच्छी नहीं रही है और टीम अपने पहले दो मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, आईपीएल में 15 सीजन में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली आरसीबी पुरुष टीम को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। WPL में पहले दोनों मैच हारने के बाद अब आरसीबी टीम नाकआउट मैचों में जाने के लिए कुछ अलग करना पड़ेगा।
यहां देखें रिएक्शन:
— 𝑸𝒂𝒔𝒊𝒎 𝑯𝒖𝒔𝒂𝒊𝒏 (@qasim_says_) March 6, 2023
Om Shanti #haaRCB 😭😭#RCBvsMI pic.twitter.com/j8Ze2JJ87Q
— 🐐 (@ItsHitmanERA) March 6, 2023
Rcb men team to women team 👍🚶#RCB pic.twitter.com/WtJUXifnd3
— 🕊 புதியபறவை 🕊 (@MigaMike) March 6, 2023
Player's can be changed but Kismat
Remains same for #RCB franchise
2nd defeat for RCB in WPL #RCBvMI— Piyush Sharma 🇮🇳 (@SharmaPiyush96) March 6, 2023
Mandhana 🚬🚬🚬
Perry 🚬🚬🚬
Thakur 🚬🚬🚬🚬
Devine 🚬🚬🚬🚬
H knight 🚬🚬🚬🚬
Schutt 🚬🚬🚬🚬🚬🚬.🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Daemon (@Four_Tea_Five) March 6, 2023
हार के बाद क्या बोली मंधाना
पहले मैच में दिल्ली से बुरी तरह पीटने के बाद उम्मीद थी की मुंबई के खिलाफ आरसीबी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा न हो सका और टीम को दूसरे मैच में भी 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कप्तान स्मृति मंधाना कि, “हम बेहतर स्कोर बना सकते थे। हमें इस हार को स्वीकार करना होगा और बेहतर वापसी करनी होगी। 2-3 बल्लेबाजों ने 20 रन बनाए जिसमें मैं भी शामिल हूँ। हमारे पास एक अच्छी गेंदबाजी टीम है, हमारे पास 6-7 गेंदबाजी विकल्प हैं और जब बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं तो हम गेंदबाजों को ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।”
Also Read: RCB VS MI WPL 2023: मुंबई इंडियंस की शेरनियों ने किया आरसीबी टीम का काम तमाम, 9 विकेट से जीता मैच