Monday, November 4, 2024
HomeविडियोRCB vs UPW WPL 2023: Sophie Ecclestone ने गेंद से RCB के...

RCB vs UPW WPL 2023: Sophie Ecclestone ने गेंद से RCB के ऊपर बरपाया कहर, 13 रन देकर झटके 4 विकेट, देखें Video

Date:

Related stories

IPL 2024: क्या अपने 250वें मैच को यादगार बना पाएगी RCB?

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), यह नाम फैंस...

RCB vs UPW WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज यानि शुक्रवार को लीग का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और यूपी वारियर्स (RCB vs UPW WPL 2023) के बीच ब्रेबॉर्न स्टेडियम मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और टीम मात्र 138 रनों पर ही सिमट गई। आरसीबी टीम का यह हाल यूपी टीम की स्पिनर गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से किया। उनके बेहतरीन गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोफी एक्लेस्टोन ने झटके 4 विकेट

आरसीबी टीम का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम निर्धारित 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और टीम मात्र 138 रनों पर ही सिमट गई। यूपी टीम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने आरसीबी टीम का बुरा हाल कर दिया। सोफी ने सबसे पहले आरसीबी टीम की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन का विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मानो आरसीबी टीम की कमर ही तोड़ दी हो और उन्होंने मात्र 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 13 रन देकर 4 विकेट झटक लीं।

Also Read: RCB VS UPW WPL 2023: यूपी की टीम का धमाकेदार प्रदर्शन, RCB को 10 विकेट से हराया

Video देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें

https://www.wplt20.com/videos/bowled-sophie-gets-sophie-6322290081112

आरसीबी टीम 138 रनों पर सिमटी

तीन मैच हारने के बाद आरसीबी अपने चौथे मुकाबले में यूपी की टीम से मैच खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। आरसीबी टीम की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसे पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 39 गेंदों में 52 रानों की पारी खेली। उनके अलावा सोफी डिवाइन ने 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आरसीबी टीम: स्मृति मंधाना (c), कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल।

यूपी टीम: एलिसा हीली (c & wk), देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories