Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी कोचिंग में विराट कोहली का भरपूर साथ दिया था। वह अक्सर क्रिकेट के मैंदान पर कोहली का मार्गदर्शक बनकर उनका साथ दिया करते थे। हालांकि, रवि शास्त्री ने उनका साथ उनके खराब दौर में भी खूब दिया था। उनकी कप्तानी के रवि भी मुरीद थे। वह अलग ढंग से टीम को लीड़ किया करते थे। जो वाकई में काबिले तारीफ थी। लेकिन, इसी बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री विराट कोहली की 3 साल की पुरानी फॉर्म को लेकर भावुक हो गए है। उन्होंने इस स्टार खिलाड़ी को लेकर एक इमोशनल कर देने वाला बयान दिया है।
रवि को आई कोहली के 3 साल पुराने फॉर्म की याद
विराट कोहली लगभग तीन साल तक अपने खराब फॉर्म से जूझते रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला था। इसी बीच किंग कोहली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर चुके है और सभी देश-विदेश के गेंदबाजों की जमकर सुताई कर रहे है। हालांकि, कुछ समय पहले कोहली स्पिनर गेंदबाजों को खेलने में दिक्कत महसूस करते थे। इसी पर रवि शास्त्री ने एक जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,
“विराट कोहली 3 साल पहले जहां थे, उसके करीब हैं। उन्होंने स्पिनरों को अच्छी तरह से खेला, उन्होंने गेंदबाजों से कहा कि ‘मैं तुम्हारे पीछे आ रहा हूं’। वह अपने पर्पल पैच पर पहुंच रहे हैं।”
इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम
कोहली ने अपनी पारी से टीम को संभाला
विराट कोहली क्रिकेट के उस पड़ाव पर चल हे है। जहां वो अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रहे है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीतने के लिए 466 रनों का टारगेट मिला है। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और रहाणे के बीच हुई 71 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को संभाल लिया है। कोहली इस महामुकाबले में 44 रन बनाकर क्रीज पर ड़टे हुए है।
इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।