Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जून के महीने में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। हालांकि, इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है जो आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धमाका करते हुए नजर आए थे। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस कैरेबियाई सीरीज में अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले है। आईए जानते है उन दो खिलाड़ियों के इस खबर के जरिए।
इन दो युवा खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस महीने में टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले है। वहीं कई युवा खिलाड़ी इस दौरे पर अपना पर्दापरण मुकाबला भी खेल सकते है। न्यूज एजेंसी एनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है। वहीं खबरों की माने तो दोनों का टीम में सेलेक्शन होना लगभग पक्का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Creta ने तोड़ दिया Tata Nexon का घमंड! मई में लोगों ने इस SUV पर लुटाया भरपूर प्यार
रिंकू और जायसवाल का शानदार आईपीएल 2023
रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए जबरदस्त पारियां खेली है। दोनों ने अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का काम भी किया है। वहीं दोनों ने इस दौरान सभी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर सुताई भी की थी। हालांकि, दोनों ही अपनी टीम को क्वालीफाई कराने में नाकम साबित हुए। रिंकू सिंह ने इस पूरे सीजन में 14 मुकाबलों में 474 रन बनाए है। वहीं सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए बल्ले से कोहराम मचा दिया था। उन्होंने 11 मुकाबलों में एक शतक के साथ 625 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।