Rinku Singh: रिंकू सिंह का यह सीजन 16 काफी शानदार बीता है। उन्होंने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से हर किसी को काफी प्रभावित किया है। लेकिन, इस खिलाड़ी की टीम इस सीजन में क्वालीफाई नहीं कर सकी है। उन्होंने अपनी टीम को जीताने का हर भरकस प्रयास किया था। लेकिन, वो अपनी टीम को धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके। लेकिन, उकी टीम इंडिया में सेलेक्शन की मांग तेज हो गई है। वहीं उन्होंने इस सवाल पर अपनी चुप्पी भो तोड़ दी है। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने इस लेख के जरिए।
Rinku Singh ने तोड़ी चुप्पी
रिंकी सिंह आईपीएल के स्टार खिलाड़ी बन कर उभरे है। उन्होंने इस आईपीएल में अपने बल्ले से धूम मचा रखी है। वहीं इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,
“जब किसी का सीजन अच्छा जाता है तो सभी को अच्छा लगता है। मेरा भी अच्छा रहा है। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं नहीं सोच रहा हूं कि भारतीय टीम में चयन होगा। मैं घर जाउंगा। मेरी जो प्रैक्टिस है, मेरी जिम है, मैं फिर वही करूंगा। परिवार वाले बहुत खुश हैं। कई चीजें अच्छी हुई हैं। लोग पहले जानते थे… (लेकिन) जब से उन्होंने पांच छक्के लगाए हैं, तब से उन्हें काफी सम्मान मिलना शुरू हो गया है। बहुत से लोग जानने लगे हैं।”
यह भी पढ़े: KKR को धूल चटाने के बाद जीत की खुशी में बिना कपड़ो के नाचे Pooran, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ से हार पर बोले रिंकू सिंह
गौरतलब है कि रोमांचक मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ केकेआर को 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसी हार पर आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,
“मैं पूरी तरह से निश्चिंत था और सोचा कि जो होगा देखा जाएगा। हां, (गुजरात टाइटन्स के खिलाफ) लगातार पांच छक्के मारने का विचार मेरे दिमाग में आया। मैं सिर्फ एक गेंद दूर था (छक्का मारने से) इसे याद किया और यह एक चौका था।”
गौरतलब है कि कि रिंकू ने इस मुकाबले में 67 रनों की पारी खेली थी। लेकिन, आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। लेकिन, वो इस गेंद पर केवल छक्का ही जड़ से और मैच को 1 रन से हार गए।