Rinku Singh:आईपीएल से क्रिकेट की दुनिया में अपनी चमक बिखेरने वाले रिंकू सिंह को इस बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से होने वाले टी-20 सीरीज में जगह नहीं पायी है। जब से इस लिस्ट को बीसीसीआई ने ऑफिसियल किया है, फैंस का गुस्सा देखते बन रहा है। फैंस सेलेक्टर्स को अलग-अलग तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने आईपीएल के 16 वे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए हमेशा ही एक फिनिशर की भूमिका निभाई। रिंकू सिंह भले ही केकेआर को आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने में नाकाम रहे पर उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह एक सीजन में 5 वे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 गेंदों में लगातार छक्के भी लगाए थें।फैंस रिंकू सिंह के टीम में जगह नहीं मिलने पर ‘जस्टिस फॉर रिंकू सिंह’ लिखकर ट्वीट कर रहे हैं।
एक नजर रिंकू के करियर पर
रिंकू ने अपने क्रिकेट की शुरुआत 5 मार्च 2014 को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए घरेलू मैच में किया था। इसके बाद रिंकू सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसका जल्द ही फल रिंकू को मिला और उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए चयनित किया गया। आपको बता दे कि रिंकू सिंह ने 5 नवम्बर 2016 को रणजी ट्रॉफी के रूप में अपना पहला मैच खेला।
2017 में आईपीएल में किया डेब्यू
रिंकू सिंह को आईपीएल में सबसे पहले पंजाब सुपर किंग्स ने 2017 में अपनी टीम में शामिल किया था। अगले ही साल केकेआर ने उन्हें 80 लाख के बेस प्राइज पर अपने टीम में शामिल किया और तब से रिंकू सिंह केकेआर टीम के लिए ही खेलते रहे हैं। इस बार आईपीएल मेंअपने प्रदर्शन से उन्होने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारत और वेस्ट इंडीज को आने वाले 3 अगस्त से T-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में रिंकू का टीम में नहीं होना फैन्स को काफी खल रहा है, जिसकी वजह से उनके चाहने वालों का सेलेक्शन नहीं मिलने से दिल टूट गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।