Rishabh Pant Health Update: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2022 दिसंबर महीने में भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। लेकिन इस बीच सभी फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है (Rishabh Pant Health Update) और वह अपने घर वापस आ सकते हैं। इस बात की जानकारी BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को दी है।
BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी
ऋषभ पंत के हेल्थ अपडेट पर BCCI के सूत्रों से पता चला है कि वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक BCCI के सूत्र से पता चला है कि, ‘उसे लगभग एक महीने में एक और सर्जरी की आवश्यकता होगी। डॉक्टर तय करेंगे कि दूसरी सर्जरी कब करना सही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम डॉ पर्दीवाला और अस्पताल के लगातार संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।’
अभी लग सकता है 8 से 9 महीने का वक्त
ऋषभ पंत को अस्पताल से भले ही छुट्टी मिल जाए लेकिन उनको क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के लिए अभी 8 से 9 महीने का वक्त लग सकता है। BCCI के सूत्रों के हवाले से ऋषभ पंत की वापसी को लेकर भी उन्होंने कहा कि, ‘हम अभी उनकी वापसी के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।’ फोकस उसके ठीक होने पर है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह कब वापसी करेंगे। उनकी नवीनतम चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 8-9 महीने लगेंगे। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह विश्व कप तक फिट हो जाएगा। लेकिन यह बेहद असंभव दिखता है।’
30 दिसंबर को हुए थे चोटिल
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था। आप को बता दें कि, एक्सीडेंट इतना भीषण था की कार में तुरंत आग लग गई थी। हालांकि, पंत ने बहादुरी दिखाते हुए हुए कार का शीशा तोड़कर बाहर आ गए और अपनी जान बचाई। लेकिन फिर भी पंत को काफी चोट आई थी और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।