Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले साल भंयकर कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऋषभ पंत फिलहाल सर्जरी कराकर आराम कर रहे हैं लेकिन अभी भी उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही है। इस बीच पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह रिहैब करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं शायद वह जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
एनसीए पहुंचे ऋषभ पंत
दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने अपने चोटिल पैर की थेरपी कराते नजर आ रहे है। इस तस्वीर की खास बात यह थी यह तस्वीर बैंगलौर में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी की थी। वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में एक्सरसाइज और रिहैब कर रहे है। बता दें कि एनसीए में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी रिहैब प्रोग्राम के जरिए अपनी फिटनेस और फॉर्म हासिल करते हैं।
रूटीन चेकअप के लिए एनसीए पहुंचे पंत
गौर हो कि पंत की फरवरी में सर्जरी हुई थी, तब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था वह अप्रैल तक रिहैब शुरू कर देंगे। जिसके बाद एनसीए तस्वीर आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है। लेकिन ऐसी काफी कम उम्मीद है, क्योंकि वह अभी भी बैशाखी के सहारे चलते नजर आए हैं । जिसके बाद खबर है कि वह एनसीए रूटीन चेकअप के लिए एनसीए पहुंचे थे। हालांकि अभी तक पंत के एनसीए पहुंचने को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं है।
पंत के वर्ल्ड कप में फिट होने की काफी कम उम्मीद
क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो भारत में इसी साल होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में उनकी वापसी होना काफी मुश्किल है। पंत का एक्सी़डेंट 30 दिसंबर को हुआ था लेकिन अभी तक उन्हें चलतने के लिए बैशाखी का सहारा लेना पड़ रहा है ऐसे में अभी उनको पूरी तरह रिकवर होने में काफी लंबा समय लग सकता है। हालांकि अभी यह कह पानी मुश्किल होगा कि वह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं।