Roger Federer: टेनिस सर्किट के दो दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच के जंग को कौन नहीं जानता । आपको बता दें कि अब जाकर 20 ग्रैंडस्लैम के विजेता रोजर फेडरर ने एक इवेंट के दौरान राफेल नडाल को लेकर कुछ कहा है।
रोजर ने राफा के तारीफों के बांधे पूल
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एक इवेंट के दौरान स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल की तारीफ़ करते हुए कहा है कि, “राफा मुझसे 5 साल छोटे हैं और हम दोनों के बीच बहुत रेस्पेक्ट है। अगर मैं राफा की बात करूं तो मैंने उन्हें काफी यंग age से टेनिस खेलते देखा है। वह हमेशा मेरी बहुत इज्जत करते हैं। हमारा रिश्ता टेनिस से कहीं ऊपर है। हम एक दूसरे के भाई-बहनो, रिश्तेदारों को जानते हैं और रेस्पेक्ट करते हैं। टेनिस में मेरे और उनके बीच प्रतिद्वंदता अच्छी है और हमें उसका आदर करना चाहिए। समय काफी आगे बढ़ चुका है। मैं और वह (राफा) पिता बन चुके हैं। जब भी हमारे बीच बात होती है हम दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं।”
राफेल नडाल जीत में हैं फेडरर से आगे
आपको बता दें कि क्ले कोर्ट के किंग राफेल नडाल ओवरआल रिकॉर्ड में स्विट्ज़रलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से आगे हैं। दोनों के बीच करियर में अबतक 40 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से राफा ने 24 में तो वही फेडरर को 16 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।हालांकि ग्रास कोर्ट पर फेडरर ने राफेल नडाल से 3 मुकाबले जीते हैं तो वहीं हार्डकोर्ट पर यह रिकॉर्ड फेडरर के पक्ष में 11 -9 का है।लाल बजरी के बादशाह नडाल फेडरर को क्ले कोर्ट पर 14 बार हरा चुके हैं तो वहीं 2 मुकाबले में फेडरर ने नडाल को हराया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।