Wednesday, November 6, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral Video : हिटमैन रोहित शर्मा का एक और कारनामा, देखें...

Cricket Viral Video : हिटमैन रोहित शर्मा का एक और कारनामा, देखें इस छक्‍के के साथ कैसे पूरा किया अपना 300वां सिक्‍स, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार ने रोहित-हार्दिक का किया सम्मान; देखें वीडियो

Ambani's Honour Rohit Sharma Hardik Pandya: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है। इससे पहले प्री वेडिंग के तमाम फंक्शन आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें देश-दुनिया के तमाम गणमान्य मेहमान पहुंच रहे हैं।

Rohit Sharma Viral Video: T20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान के स्वागत में बिछी पलकें, देखें बचपन के दोस्तों का खास अंदाज

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद, बीते कल यानी 4 जुलाई को बाराबाडोस से दिल्ली पहुंची। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।

Cricket Viral Video : भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 192 रन बनाने हैं। भारत की ओर ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 63 गेंदों में 86 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी में 6 चौके और छक्के शामिल थे।

रोहित ने अपनी इस पारी में इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ओडीआई क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया था। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

191 पर सिमटी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को गेंदबाजी शानदार रही। भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकती नजर आई और 42.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद जडेजा सभी ने दो-दो विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here