RR VS CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 का 37वां आईपीएल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला एक बार फिर गरजा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन पारी खेली। गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक से चूके
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की पारी की शुरुआत करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत ओवर से ही राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाज करते हुए 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शानदार 5 चौके और एक छक्का लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी का वीडियो।
Also Read: Sunrisers Hyderabad को लगा बड़ा झटका, 8.75 करोड़ का यह गेंदबाज हुआ पूरे सीजन से बाहर
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आईपीएल 2023 रहा शानदार
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आईपीएल 2023 बेहद शानदार रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के इस सीजन 7 आईपीएल मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 46 की औसत से 270 रन बनाए हैं। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने दो बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है। आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ का बेस्ट स्कोर 92 रन रहा है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह।
Also Read: Sunrisers Hyderabad को लगा बड़ा झटका, 8.75 करोड़ का यह गेंदबाज हुआ पूरे सीजन से बाहर