RR VS CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 का 36वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
राजस्थान की पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों पर जमकर आक्रामण किया। यशस्वी जायसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 3 छक्के और चार चौके लगाए। यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो है। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 तीसरा अर्धशतक लगाया।
Also Read: Sunrisers Hyderabad को लगा बड़ा झटका, 8.75 करोड़ का यह गेंदबाज हुआ पूरे सीजन से बाहर
यशस्वी के लिए आईपीएल 2023 रहा शानदार
यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 बेहद अच्छा रहा है। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए करीब 33 की औसत से 283 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2023 में बेस्ट स्कोर 60 रन रहा है। वहीं यशस्वी जायसवाल के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 30 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए करीब 26 की औसत से 774 रन बनाए हैं। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 5 अर्धशतक लगाए हैं।
Crisp as you like edition, ft. @ybj_19! 🔥 🔥
Relive how he set the ball rolling for @rajasthanroyals in the Powerplay! 👌 👌 #TATAIPL | #RRvCSK
Watch 🎥 🔽https://t.co/skfBh4Jn4Z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह।
Also Read: Sunrisers Hyderabad को लगा बड़ा झटका, 8.75 करोड़ का यह गेंदबाज हुआ पूरे सीजन से बाहर