RR vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में आज बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। दोनों ही टीमों के बीच खेला जा रहा यह मैच कई मायने में खास माना जा रह है। जब भी दोनों ही टीमें भिड़ी हैं हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
राजस्थान रॉयल्स की शानदार शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर से ही तूफानी बैटिंग शुरू कर दी। पहले ओवर में ही जायसवाल ने खलील अहमद को धो दिया। पहले ओवर में 5 चौकों की मदद से यशस्वी ने 20 रन बटोरे। इसके बाद तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्के लगाए। जोस बटलर भी आज दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर कूट रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 40 रन बना लिए हैं।
किसका पलड़ा है भारी
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो दोनों ही टीमें आईपीएल में 26 बार आपस में भीड़ चुकी हैं। वहीं दिल्ली ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने नाम 13 मुकाबले किये हैं। वहीं इस आईपीएल के पिछले पांच मैचों पर अगर हम नजर डाले तो दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं वहीं राजस्थान ने केवल 5 मैचों में 2 मैच ही जीते हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर Sam Curran की गर्लफ्रेंड Isabella हॉलीवुड अभिनेत्रियों को दे सकती हैं टक्कर
राजस्थान रॉयल्स
ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर,रियान पराग,ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर),
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11
अभिषेक पोरेल (w), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद, रिले रोसौव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, एनरिच नार्जे,