SA vs BAN ICC ODI World Cup 2023 : आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 का 22 वा मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 382 रन बनाए।
वहीं जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए। बांग्लादेश ने अपने शुरुआती विकेट बहुत जल्दी गवाएं। 15 वें ओवर तक आधी बंगलादेश की टीम पवेलियन वापस लौट चुकी थी। ऐसे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बांग्लादेश के महमदुल्लाह ने टीम की पारी संभाला। उन्होंने संभली हुई पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इतना ही नहीं वह 89 गेंदों में 81 रन बनाकर पिच पर अभी भी बने हुए हैं और अपनी टीम के लिए लड़ रहे हैं।
डी कॉक -हेनरिच की तूफानी पारी
क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की पारी खेली। उनका यह वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक रहा। इसी के साथ डी कॉक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलते हुए उन्होंने अपने ही टीम ने पूर्व क्रिकेटर ए बी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं हेनरिच ने 49 गेंदों पर 90 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 183.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज की। इस पारी में उन्होंने 2 चौक और 8 छक्के लगाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।