SA20 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे (SA20 2023) लीग में कल एक बेहतरीन मैच खेला गया। इस लीग का यह 15वां मैच था और डरबन सुपर जायंट्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच डरबन के मैदान पर मुकाबला खेला गया। अबतक इस लीग में बेहतरीन बॉलिंग देखने को मिली है। लेकिन कल खेले गया इस मुकाबले में तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे (Anrich Nortje) ने अपने एक बेहतरीन गेंद से क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को बोल्ड मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एनरिक नार्जे ने तेज गेंद से उड़ा दिया स्टंप
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे और कल के मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। लेकिन जिस तरह से उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड मार के आउट किया। दरअसल, मैच के पहली पारी में जब डरबन सुपर जायंट्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और पारी का चौथे ओवर में डी कॉक बड़ा शॉट लगाने चाहते थे लेकिन एनरिक नार्जे की तेज गेंद ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और बोल्ड मार दिया। गेंद जैसे ही स्टंप में टकराई स्टंप दूर जाकर गिरा।
यहां देखें वीडियो:
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने जीता 8 विकेट से मैच
कल SA20 लीग में खेले गए मुकाबले में डरबन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और डरबन टीम को पहले बल्लेबाजी करना भारी पड़ा और पूरी टीम मात्र 80 रनों पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने 7.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम की तरफ से विल जैक्स ने तूफानी पारी खेली और मात्र 25 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। तो वहीं प्रिटोरिया टीम के सेनुरान मुथुसामी ने शानदार गेंदबाजी की जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।