Home विडियो SA20 2023: सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन Kaviya Maran के लिए लाइव...

SA20 2023: सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन Kaviya Maran के लिए लाइव मैच में आया शादी के लिए प्रपोजल, देखें शानदार Video

0
SA20 2023

SA20 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे (SA20 2023) लीग में कल एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। कल पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मैच खेला गया। आप ने देखा हमेशा देखा होगा की क्रिकेट के मैदान पर अगर कुछ भी होता है तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता है। कुछ ऐसा ही कल SA20 लीग में देखने को मिला जब सनराइजर्स ईस्टर्न केप की सह मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) को एक युवक ने मैदान में अपने अंदाज में शादी के लिए प्रोपोज़ कर दिया।

साउथ अफ्रीका के युवक ने लाइव मैच में किया प्रोपोज़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हमने हमेशा देखा है कि जब भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मैच होता है तो काव्या मारन अपनी टीम को चीयर करती हुई हमेशा दिखती हैं। तो वहीं अब SA20 लीग में अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को भी काव्या कल के मैच में चीयर करने पहुंची। लेकिन इस दौरान मैच देखने आए एक अफ्रीकी युवक ने लाइव मैच के दौरान ही काव्या को एक पोस्टर पर अपना प्रपोजल दिया। इस युवक ने अपने प्रपोजल में लिखा कि, काव्या मारन क्या आप मुझसे शादी करेंगी ? इस वीडियो को SA20 लीग के आधिकारिक ट्विटर पर ही अपलोड किया गया है।

Also Read: IND VS NZ: हैदराबाद में फतह हासिल करने के बाद TEAM INDIA पहुंची रायपुर, शानदार तरीके से हुआ स्वागत, देखें VIDEO

यहां देखें वीडियो:

मैच का हाल

अगर अब बात करे इस मैच की तो कल खेले गया मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम अपने 20 ओवर में मात्र 127 रन ही बना सकी। तो वहीं रॉयल्स की तरफ से विहान लुब्बे ने सबसे ज़्यादा 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम भी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई, लेकिन जॉर्डन हरमन की 43 रनों की पारी के बदलौत 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया। तो वहीं शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले ऐडन मार्करम को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Also Read: SA20 2023: ‘इसे कहते हैं बेहतरीन फील्डिंग’ JAMES NEESHAM ने उलटी तरफ हवा में उड़कर एक हाथ से लपक लिया कैच, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version