Home स्पोर्ट्स दुनिया की सबसे मंहगी T-20 लीग कराने की योजना बना रहा सऊदी...

दुनिया की सबसे मंहगी T-20 लीग कराने की योजना बना रहा सऊदी अरब, भारतीय खिलाड़ी को भी शामिल करने की होगी कोशिश

0
T20 league
T20 league

World Richest Cricket League: क्रिकेट जगत में फ्रेंचाइंजी क्रिकेट लीग का क्रेज फैंस में लगातार बढ़ रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद कई देशों में वहां के बोर्ड ने फ्रेंचाइंजी लीग कराने का फैसला लिया और फ्रेंचाइंजी लीग का आयोजन कराया। पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे देशों में फ्रेंचाइंजी लीग क्रिकेट की शुरुआत की गई वहां यह लीग काफी सफल भी रही है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी फ्रेंचाइंजी टी-20 लीग की शुरुआत इस साल की। फ्रेंचाइंजी लीग की सफलता के बाद सऊदी अरब सरकार भी सउदी अरब में फ्रेंचाइंजी टी-20 लीग का आयोजन कराना चाहती है और आईपीएल फ्रेंचाइंजी के मालिकों से बात कर रही है।

अरब सरकार की सबसे मंहगी लीग कराने की योजना

दी एज की रिपार्ट के मुताबिक सऊदी अरब सरकार ने आईपीएल फ्रेंचाइंजी मालिको को खाड़ी क्षेत्र में एक फ्रेंचाइंजी टी-20 लीग सेट अप करने से जुड़ी योजनाए प्रस्तावित की है। रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी अरब सरकार इस लीग को दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनाना चाहती है। जिसको लेकर सऊदी अरब सरकार ने आईपीएल मालिको से बातचीत कर रह है। सऊदी अरब सरकार इस फ्रेंचाइंजी टी-20 लीग योजना पर पिछले एक साल से काम कर रह रही है। सऊदी अरब सरकार इस महंगी लीग को सफल बनाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल करना चाहती है। जिसके लिए सरकार बीसीसीआई से बातचीत कर सकती है।

Also Read: एक बार फिर Harbhajan Singh औक S.Sreesanth के बीच हुआ झगड़ा! वीडियो देख फैंस के उड़े होश

भारतीय खिलाड़ी नहीं लेते विदेशी लीग में हिस्सा 

बता दें कि अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के अलावा किसी भी विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा नहीं लेता है। लेकिन अगर किसी भी खिलाड़ी को किसी विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा लेना है तो उसे पहले बीसीसीआई से सभी संबंधों को खत्म करना होता है, उसके बाद ही भारतीय खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा ले सकता है। जिसके लिए सउदी अरब सरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपने संविधान संसोधन के लिए मना सकता है।

Also Read: एक बार फिर Harbhajan Singh औक S.Sreesanth के बीच हुआ झगड़ा! वीडियो देख फैंस के उड़े होश

Exit mobile version