Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तानी खिलाड़ी Shadab Khan ने की चोरी छिपे शादी, Imam ul Haq...

पाकिस्तानी खिलाड़ी Shadab Khan ने की चोरी छिपे शादी, Imam ul Haq बोले – ‘भाभी के लिए चिंतित हूं, अल्लाह पाक उनको हिम्मत दें’

Date:

Related stories

सहवाग के बाद पाक क्रिकेट टीम के अब Zomato ने लिए मजे, मीम शेयर कर उड़ा दी धज्जियां

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक रहा है। इस क्रम में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने पाक क्रिकेट टीम को लेकर एक मीम शेयर किया था जिसकी खूब चर्चा हुई है।

बाबर आजम की अगुवाई में World Cup खेलने उतरेगा पाकिस्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिली स्क्वॉड में जगह

ICC ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर विश्व की सभी क्रिकेट टीमें अपनी तैयारी में हैं। इस दौरान पड़ोसी मुल्क और क्रिकेट के लिहाज से भारत का चिर-प्रतिद्वंदी, पाकिस्तान ने भी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है।

Shadab Khan Marriage: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों शादी का माहौल चल रहा है और पाक टीम के अब एक और खिलाड़ी ने शादी कर ली है। पाक टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने भी क्रिकेट से ब्रेक लेकर शादी रचा ली है। एक महीने के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट में यह तीसरी शादी है इससे पहले हारिस रऊफ और शान मसूद पहले ही शादी कर चुके हैं। शादाब खान (Shadab Khan Marriage) ने पाकिस्तान टीम कोच और बेहतरीन बल्लेबाज सकलैन मुश्ताक की बेटी से की है और इसके जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। जिसके बाद पाक टीम के खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी है। लेकिन इमाम उल हक (Imam ul Haq) के ट्वीट ने लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया है।

चोरी छिपे शादी करने की वजह खुद शादाब खान ने बताई

पाक टीम के शानदार ऑलराउंडर शादाब खान ने अपने ट्विटर पर शादी की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘अल्हम्दुलिल्लाह आज मेरा निकाह था। यह मेरे जीवन का एक बड़ा दिन है और एक नए चैप्टर की शुरुआत है। कृपया मेरी पसंद और मेरी पत्नी और हमारे परिवारों का सम्मान करें। सभी के लिए प्रार्थना और प्यार। उन्होंने आगे लिखा कि, ‘आलम सब। अल्हम्दुलिल्लाह, आज मेरा निकाह था। मैं मेंटर साकी (सकलैन मुश्ताक) भाई के परिवार का हिस्सा बन रहा हूं। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मैं अपने पारिवारिक जीवन को अलग रखना चाहता था, मेरी पत्नी ने भी यही मांगा है, वह चाहती है कि उसका जीवन निजी रहे। मैं सभी से विनती करता हूं कि उनकी पसंद और हमारे परिवार की पसंद का सम्मान करें। हालांकि, अगर आप सलामी भेजना चाहते हैं, तो मैं एक खाता संख्या भेजूंगा।”

Also Read: SA20 2023: WILL JACKS के अंदर समाए VIRAT KOHLI, जड़ा तीर जैसा सीधा छक्का तो याद आ गया रनमशीन का अद्भुत शॉट, देखें VIDEO

इमाम उल हक ने किया मजेदार ट्वीट

पाक टीम के बेहतरीन बल्लेबाज इमाम उल हक ने जैसे ही शादाब खान का ट्वीट देखा और उन्होंने बहुत ही खास अंदाज में उनको बधाई दी और ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘शादी को ढेर सारी बधाइयां भाभी के लिए चिंतित हूं हालांकि, अल्लाह पाक उनको हिम्मत दे।’ तो वहीं पाक टीम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने ट्वीट कर के उनको बधाई दी और लिखा कि, ‘ये बंदा आज से सिर्फ भाई नहीं, बलके दूल्हा मियां भी है… क्लब में आपका स्वागत है।’

Also Read: BBL 2022-23: AARON FINCH का बल्ला बना हथौड़ा, 6 गेंदों में ही कूट डाले 31 रन, बीबीएल के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा ओवर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories