Shahid Afridi: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और शानदार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन यह अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। एशिया कप को लेकर मचे बवाल पर शाहिद अफरीदी ने भी अपना बयान दिया है और बड़ा बयान दिया है। दरअसल, इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना है और BCCI ने पहले ही पाकिस्तान का दौरा करने से पहले ही इनकार कर दिया है। लें अब इस मुद्दे पर अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ही आईना दिखाया और कुछ बड़े बयान दिए हैं।
BCCI को लेकर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान में टीवी शो के दौरान शाहिद अफरीदी ने पीसीबी के खिलाफ ही बड़ा बयान देते हुए बताया कि, ‘अगर कोई अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है और फिर इस तरह के कड़े फैसले लेने का फैसला आसान नहीं होता। उन्हें काफी चीजें देखनी होती हैं। इंडिया अगर आंखे दिखा रहा है, या इतना कड़ा स्टैंड ले रहे हैं, तो उन्होंने खुद को इतना मजबूत बना लिया है, इसलिए वे इस तरह की बात कर पा रहे हैं, वरना उनकी हिम्मत नहीं होती। अंत में यह खुद को मजबूत बनाना और फिर निर्णय लेना है। “मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेंगे? लेकिन हमें किसी न किसी बिंदु पर स्टैंड लेने की जरूरत है।’
BCCI के पास है सबसे ज्यादा ताकत
अपने बयान में उन्होंने पीसीबी के अलावा ICC के खिलाफ भी बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘उन्होंने इस मामले में ICC के हस्तक्षेप की भी मांग की। “इस मामले में ICC की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूँ कि ICC भी BCCI के सामने कुछ नहीं कर पाएगा।” वहीं, आप को यह बता दें कि अभी हाल ही में ACC की बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया था। लेकिन खबर सामने आ रही है कि अगले महीने होने वाले मीटिंग में एशिया कप की मेजबानी कौन करेगा इस पर फैसला लिया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।