SL vs NZ: श्रीलंका की क्रिकेट टीम अभी फिल्हाल न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। अभी न्यूज़ीलैंड के साथ श्रीलंका पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। ये दो मैचों की सीरीज हैं। मुकाबले की पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने कुल 355 रनों का टोटल बनाया। अपनी पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की टीम के पांच बड़े विकेट 151 रनों पर ही गिर गए। अब टीम को सिर्फ डैरिल मिचेल से ही उम्मीद थी क्योंकि वे ही अकेले बल्लेबाज़ बचे थे। मैच के तीसरे दिन मिचेल ने अच्छी बैटिंग की और 193 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बना दिये। तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने भी टीम के खाते में 72 महत्वपूर्ण रन जोड़े।
अभी तक ये है मैच का हाल
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन डैरिल मिचेल और मैट हेनरी ने अच्छा प्रदर्शन करके मैच में टीम की वापसी करवाई। न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 373 रनों पर समाप्त हुई। न्यूज़ीलैंड के पास 18 रनों की बढ़त हैं। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के 64 रनों पर दो विकेट गिर चुके हैं।
ऐसा रहा है मिचेल का टेस्ट करियर
डैरिल मिचेल T20 में कुछ खास नहीं कर सकते है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वे विपक्षी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित होते है। अब तक वे अपने टेस्ट कैरियर में 17 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1218 रन जड़े हैं। उनका बल्लेबाज़ी औसत 58 का रहा है। वे अभी तक टेस्ट मैचों में में 5 शतक और 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
Also Read: IND VS AUS: SHUBMAN GILL ने मारा LYON को ऐसा छक्का की रोकना पड़ गया मैच, जानें क्या था मामला