Khelo India Youth Games: बॉलीवुड कलाकार आर माधवन के बेटे ने अपना नाम देश में रोशन कर दिया है। दरअसल उनके बेटे वेदांत ने अपने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्य प्रदेश में पांच स्वर्ण पदक और दो रजत पदक अपने नाम किया है। ऐसे में आर माधवन आज अपने बेटे की वजह से काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। बॉलीवुड कलाकार माधवन ने जीत के बाद इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी। वहीं उनके बेटे की इस कामयाबी पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं।
ट्विटर पर पोस्ट कर दी जानकारी
VERY grateful & humbled by the performances of @fernandes_apeksha ( 6 golds,1 silver,PB $ records)& @VedaantMadhavan (5golds &2 silver).Thank you @ansadxb & Pradeep sir for the unwavering efforts & @ChouhanShivraj & @ianuragthakur for the brilliant #KheloIndiaInMP. So proud pic.twitter.com/ZIz4XAeuwN
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 12, 2023
आर माधवन ने अपने बेटे के कामयाबी की जानकारी ट्विटर पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखते हुए ट्वीट किया “भगवान की कृपा से आज मेरे बेटे वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड और 400 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर पदक जीता है। मुझे आज काफी गर्व हो रहा है।” इसके साथ ही उन्होंने आगे पोस्ट करते हुए लिखा है कि “मैं अपेक्षा फर्नांडीज और वेदांत का प्रदर्शन देखने के बाद काफी खुश हूं। मैं इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इसे शानदार तरीके से आयोजित किया।”इस पोस्ट के साथ माधवन ने अपने बेटे की तस्वीर भी सांझा की है।
फैंस का किया धन्यवाद
बॉलीवुड कलाकार आर माधवन ने पोस्ट के जरिए अपने सभी फैंस का भी धन्यवाद किया है। वहीं फैंस भी लगातार उन्हें अलग – अलग तरीके से बेटे की कामयाबी पर बधाई दे रहे हैं। इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के तहत मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं वेदांत अभी 17 वर्ष के ही है और तैराकी में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं उन्होंने अपने लक्ष्य को लेकर कहा है कि वह भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।