SRH vs DC IPL 2023: आज आईपीएल का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिट्लस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने – सामने हैं। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में जारी है। इससे पहले के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं हैदराबाद पिछले दो मुकाबला लगातार हारती आ रही है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। वहीं आईपीएल का पहला हाफ भी खत्म हो चुका है ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के उद्वेश्य से उतरी हैं। वहीं दिल्ली की टीम आज लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। हैदराबाद के गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में तीन शानदार विकेट चटका दिए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
वाशिंगटन सुंदर ने चटकाए तीन विकेट
David Warner ✅
Sarfaraz Khan ✅
Aman Khan ✅That was one stunning over from @Sundarwashi5 👌 👌
Watch those WICKETS 👇
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00 #TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers pic.twitter.com/wXgFVCmCoS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
दिल्ली कैपिटल्स की आज शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जहां फिल साल्ट बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करके दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को एक ही ओवर में वापस भेज दिया। बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने आठवें ओवर में गजब का कारनामा दिखाया। सबसे पहले आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान डेविड वॉर्नर को चलाता किया उसके बाद चौथी गेंद पर सरफराज को भी 10 रनों पर वापस भेज दिया । सुंदर का जादू यहीं नहीं खत्म हुआ उन्होंने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद पर अमन खान को भी चलता कर दिया।
Also Read: KKR VS CSK IPL 2023: Tushar Deshpande और Akash Singh ने रफ्तार से मचाया कहर, 1 रन पर KKR के टॉप ऑर्डर को भेजा पवेलियन
21 बार आपस में भिड़ी हैं दोनों टीमें
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टोटल 21 मुकाबले हुए हैं। इन मुकाबलों में 11 मैच हैदराबाद जीती है वहीं 10 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीती है। ऐसे में आंकड़े दोनों ही टीमों के शानदार हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मार्को यानेसन, अभिषेक शर्मा,टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान),उमरान मलिक वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, मयंक मारकंडे,
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, अक्षर पटेल, अमन खान, एनरिक नॉर्किया, इशांत शर्मा कुलदीप यादव,सरफराज खान,मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिपल पटेल, मनीष पांडे,
Also Read: KKR VS CSK IPL 2023: Jason Roy ने CSK के खिलाफ जमकर बरसाए चौके-छक्के, 10 गेंदों पर जड़ दिए 50 रन