Srilanka vs Zimbabwe T20 : श्रीलंका में ज़िम्बाब्वे बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज खेली जा रही है। आज कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में आख़िरी टी 20 मुक़ाबला खेला जाएगा। ये मुक़ाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें इस मुक़ाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेंगी।
होगी काटें की टक्कर
श्रीलंका में खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे 1-1 की बराबरी पर है। 14 जनवरी को खेले गए पहले टी20 मुक़ाबले में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया था। फिर 16 जनवरी की दूसरे टी20 मुक़ाबले में ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को 4 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया। आज यानी 18 जनवरी को आख़िरी टी20 मुक़ाबले में दोनों ही टीमें मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।
Srilanka vs Zimbabwe T20 : पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम की पिच गेंदबाज़ी के लिए बहुत अच्छी है। यहाँ स्पिन गेंदबाज़ों को बहुत फ़ायदा मिलता है। इसके अलावा यहाँ की तेज़ आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री बल्लेबाज़ी में भी मदद करती है। इस पिच पर चेज़ करना थोड़ा मुश्किल ज़रूर हो जाता है। लेकिन मौसम को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी।
Srilanka Vs Zimbabwe T20 : संभावित टीम
श्रीलंका प्लेइंग 11 : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
ज़िम्बाब्वे प्लेइंग 11 : क्रेग एर्विन, तिनशे कामुनहुकामवे, ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे , ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।