Sunil Gavaskar: भारत के पूर्व क्रिकेटर Sunil Gavaskar आज Ayodhya पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभु श्री राम जी की दर्शन किए, इस दौरान वह काफी खुश नजर आए। मालूम हो कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था। उस समय से अभी तक क्रिकेट जगत से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियों ने रामलला के दर्शन किए है।
Sunil Gavaskar ने प्रभु श्री राम के किए दर्शन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर Sunil Gavaskar Ayodhya पहुंचे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि
“मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भगवान रामलला की पूजा करने का अवसर मिला।”
कई अन्य क्रिकेटर भी कर चुके है रामलला के दर्शन
मालूम हो कि 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कई क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया था। बता दें कि उस दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले समेत कई अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
भारत- बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट में घंटी बजाएंगे सुनील गावस्कर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी भारत में है। मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, जिसमे पहले ही भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। बताते चले कि 27 सिंतबर से कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत होने जा रही है। सबसे खास बात यह है कि इस मैच को पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर घंटी बजाकर शुरू करेंगे। मैच के आगाज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर द्वारा किया जाएगा। एक नई प्रथा से इसकी शुरुआत की जाएगी।