Naatu-Naatu: एसएस राजामौली की तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ये गाना सिर्फ लोगों की जुबान पर ही नहीं है बल्कि क्रिकेटर्स के बीच भी इसे लेकर काफी क्रेज है। ऐसा ही कुछ क्रेज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी 2023) के दौरान देखने को मिला।
रैना-भज्जी ने गाने पर थिरकाएं कदम
View this post on Instagram
दरअसल बुधवार को इंडियन महाराज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह इस गाने पर डांस करते नजर आए। एलएलसी ने दोनों का वीडियो ट्वीट किया। जिसमें दोनों जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस मस्ती और जुगलबंदी को देखकर क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश हैं।
.@henrygayle in his natural mood, as always! 🥰#LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsWG pic.twitter.com/hH9XygwePo
— Legends League Cricket (@llct20) March 15, 2023
सुरेश रैना ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन महाराज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। इस दौरान सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, मनविंदर बिस्ला ने 34 गेंदों में 36 रन और इरफान पठान ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए। इरफान ने अपने इस छोटी पारी को एक चौके और दो छक्कों की मदद से पूरा किया।
ब्रेट ली की शानदार गेंदबाजी
वर्ल्ड जाइंट्स के लिए ब्रेट ली ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। क्रिस पोफू ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा स्पीड स्टार टीनो बेस्ट ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
Also Read: IND VS AUS: DAVID WARNER ने वनडे मैच से पहले गली में बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, देखिए VIRAL VIDEO
क्रिस गेल ने गंगनम स्टाइल पर थिरकाएं कदम
बुधवार को एलएलसी मास्टर्स में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडियन महाराजा को तीन विकेट से हरा दिया। क्रिस गेल बे 46 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें एक छक्का और नौ चौके शामिल थे। इस मैच में, कप्तान आरोन फिंच ने भी 16 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए यूसुफ पठान ने दो विकेट लिए, जबकि कप्तान हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, प्रवीण तांबे और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट लिया।