Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सछोरों से कम नहीं भारतीय छोरियां, T20 Women's World Cup के रोमांचक...

छोरों से कम नहीं भारतीय छोरियां, T20 Women’s World Cup के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत की 7 विकेट से धमाकेदार जीत

Date:

Related stories

Top 10 Headlines : हल्द्वानी में कर्फ्यू से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तक, देखें आज की बड़ी खबरें

https://youtu.be/2UKpx4FQHwU?si=g2SNi-5g5ZpczCDq Top 10 Headlines हल्द्वानी में उपद्रवियों को लेकर प्रशासन सख्त…...

T20 Women’s World Cup: न्यूजीलैंड के केप टाउन मैदान में रविवार देर शाम भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 विश्वकप का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से बिस्माह ने 55 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।

वहीं भारतीय टीम का प्रदर्शन शुरू में धीरे रहा शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया बहुत जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे शानदार बल्लेबाजी ऋचा घोष ने किया। ऋचा ने पहले शानदार विकेट कीपिंग करके लोगों को हैरान कर दिया वहीं 18वें ओवर में लगातार 3 चौका लगाकर मैच को रोमांचक कर दिया। भारतीय टीम की दिग्गज खिलाड़ी जेमिमा ने 19वें ओवर में तीन चौके जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

जेमिमा की बैटिंग ने दिलाई जीत

भारतीय महिला टीम ने रविवार को खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्वकप की शानदार जीत के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को ओपनिंग मैच में सात विकेट से हरा दिया। भारत की टीम ने 150 रनों का पीछा करते हुए 19 वें ओवर में शानदार जीत दर्ज की। भारत को आखिरी तीन ओवर में 28 रनों की जरूरत थी ऐसे में विकेट कीपर ऋचा घोष ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में शानदार तरीके से तीन चौका मारा और टीम इंडिया को जीत के करीब ला दिया। वहीं 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए थे। ऐसे समय में जेमिमा ने बेहतरीन चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया साथ ही भारतीय टीम को जीत दिलाई ।

जेमिमा पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर 55 गेंदों में 68 रन और ऋचा 25 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं जेमिमा ने अपनी पारी में सात चौके लगाए, जबकि ऋचा ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में जेमिमा के शानदार प्रदर्शन को देखकर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं भारतीय महिला टीम का अब अगला मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाएगा।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत– शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह

पाकिस्तान– जावेरिया खान, मुनीबा अली (डब्ल्यू), बिस्माह मारूफ (सी), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल

Also Read: IND vs AUS: Mohammed Shami की गेंद का दीवाना हुआ Modi सरकार का ये कद्दावर मंत्री, ट्विटर पर लिखा What a delivery!

महिला टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

Also Read: IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने की शर्मनाक हरकत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ट्विटर पर की सारी हदें पार! देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories