Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंT20 World Cup 2024: Harbhajan Singh ने भारतीय टीम के स्क्वाड पर...

T20 World Cup 2024: Harbhajan Singh ने भारतीय टीम के स्क्वाड पर उठाए सवाल; जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

T20 World Cup 2024: USA और West Indies में होने वाले ICC T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय सेलेक्टर्स द्वारा चुने गए इस 15-सदस्यीय टीम की कई एक्सपर्ट्स ने सराहना की है, और बड़े स्टेज के लिए सही टीम को चुनने के लिए काफी खुश हैं। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स और फैंस इस फैसले की आलोचना भी कर रहें हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर के साथ-साथ कमेंटेटर Harbhajan Singh ने भी कहा है।

क्या कह दिया भज्जी ने?

आपको बता दें, पूर्व स्पिन गेंदबाज Harbhajan Singh ने भारतीय खिलाड़ी Rinku Singh के स्क्वाड में नहीं होने से अपनी चिंता व्यक्त की है। भज्जी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम टीम में Rinku Singh को मिस करेंगे। क्योंकि, वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच जीता सकतें हैं। भले हीं 20 गेंदों में 60 रन हीं बनाना क्यों ना हो।

उन्होंने आगे कहा कि वह टीम के चुनाव से बिल्कुल खुश हैं, लेकिन स्क्वाड में 4 स्पिनर्स को रखना ठीक नहीं है, 3 स्पिनर्स टीम के लिए काफी थे। उसकी जगह एक फास्ट पेसर को टीम में लिया जा सकता था। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता 4 स्पिनर्स मैच में कभी खेलेंगे। स्पिनर के तौर पर Ravindra Jadeja मैदान में होंगे और हो सकता हैं उनके साथ कुलदीप या युजवेंद्र चहल खेल सकतें हैं। Harbhajan ने भारतीय टीम को आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा, मैं आशा करता हूँ ट्रॉफी लेकर ज़रुर आएं।

ये हैं T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड

आपको बता दें, टीम में 4 स्पिनर्स Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal और Axar Patel हैं जो T20 World Cup 2024 के लिए चुने गए हैं।

ये हैं वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मो. सिराज।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories