Home विडियो T20 World Cup Victory Parade: विराट-विराट की गूंज के बीच मुंबई में...

T20 World Cup Victory Parade: विराट-विराट की गूंज के बीच मुंबई में शुरू हुआ विक्ट्री परेड, यहां देखें शानदार वीडियो

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई के मरीन ड्राइव से आज विराट-विराट की गूंज के बीच विक्ट्री परेड शुरू हो गई है।

0
T20 World Cup Victory Parade
फाइल फोटो- विक्ट्री परेड (प्रतीकात्मक)

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई का मरीन ड्राइव (Marine Drive) आज खूब सुर्खियों में है। बता दें कि टी-20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद आज भारतीय टीम आज जश्न के एवज में मरीन ड्राइव से विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाल रही है।

विक्ट्री परेड शुरू होने से पहले ही मरीन ड्राइव दर्शकों व क्रिकेट प्रेमियों से खचा-खच भरा पड़ा है। मरीन ड्राइव पर जुटे खेल समर्थक द्वारा इस दौरान विराट-विराट के नारा लगाने से मुंबई गूँज उठी है। Johns नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खेल प्रशंसक कोहली के नाम का नारा लगा रहे हैं।

विराट-विराट स्लोगन से गूंज उठी मुंबई

मुंबई के मरीन ड्राइव (Marine Drive) की सड़कों पर आज पैर रखने तक कि जगह नहीं है। इसकी खास वजह है भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा की जा रही विक्ट्री परेड। दरअसल भारतीय टीम आज ही बारबाडोस से स्वदेश पहुँची है और इस खास उपलब्धि के लिए टीम की ओर से मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाला जा रहा है।

मरीन ड्राइव पर लाखों की संख्या में जुटे खेल प्रशंसकों ने इसी दौरान विराट-विराट का नारा भी लगाया जिससे मुंबई गूंज उठी है। Johns नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस संबंध में वीडियो पोस्ट किया है जिसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

खुली बस में सवार है भारतीय टीम

मुंबई के मरीन ड्राइव से विक्ट्री परेड की शुरुआत हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम व BCCI के कुछ प्रमुख पदाधिकारी इस परेड के दौरान विशेष बस में सवार हैं। इस बस को ऊपर से खुला मॉडल के तर्ज पर डिज़ाइन किया गया है जिससे कि खिलाड़ी प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार कर सकें।

मुंबई में शुरू हो चुके इस विक्ट्री परेड से जुड़ा वीडियो समाचार एजेंसी ANI की तरफ से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली को ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है। वहीं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या व रोहित शर्मा भी क्रिकेट प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version